Success story of Tejaswi Prakash in hindi | biography,income,netwoth 2021

    तेजस्वी प्रकाश की बायोग्राफी -

    दोस्तों तेजस्वी प्रकाश का रियल नेम है तेजस्वी प्रकाश वयंगंकर और इनका निकनेम तेजू या तेजा है।टीवी नाम है तेजस्वी प्रकाश ,इसके बाद बात करेंगे प्रोफेशन की तो यह एक्टर तो है ही इसके साथ-साथ यह होस्ट और एंकर भी है। इसके बाद उनकी डेट ऑफ बर्थ हैं 10 जून 1992 और इस साल 2021 के हिसाब से ये हो चुकी है 28 साल की। उनका बर्थ प्लेस है जिद्दा सऊदी अरेबिया। तेजस्वी प्रकाश एक इंजीनियर है और उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की इलेक्ट्रॉनिक्स से।

    इनके केरियर की -

    तेजस्वी ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में जो 2612 से की थी। जोकि लाइफ ओके चैनल पर टेलीकास्ट हुआ था। इसके बाद तेजस्वी 2013 में संस्कार शो में नजर आई, धारा का किरदार निभाते हुए। यह शो कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था।


    इसके बाद 2015 में रागनी गरोदिया का किरदार निभाते हुए स्वर्गनिशो में एक्टिंग की थी। इसके बाद 2017 में पहरेदार पिया की रिश्ता लिखेंगे हम नया और दो हजार अट्ठारह कम सनी जैसे फेमस शो में काम किया जो कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट हुए थे। 2019 में दोस्तों तेजस्वी मिस्टी खन्ना का किरदार निभाते हुए नजर आई थी,सिलसिला बदलते रिश्तो का शो में और इस साल 2020 में तेजस्वी दोस्तों फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में नजर आ रही है।


    जो कि इस सीजन की मोस्ट लाइक्ड कंटेस्टेंट है, तेजस्वी के अवार्ड के बारे में दोस्तों तेजस्वी को बहुत सारे इंडियन टेली अवॉर्ड्स और गोल्ड अवार्ड मिल चुके हैं,उनकी सोच चोर कि नहीं कनसांगिनी और सिलसिलाबदलतेरिश्तोंका जैसी सोच के कारण।


    तेजस्वी प्रकाश की फैमिली से -


    तेजस्वी के पिता का नाम है प्रकाश वयंगंकर,इनके भाई का नाम में प्रतीक वैंगंकर और मां का नाम किसी को भी नहीं मालूम है।


    इनकी इनकम -


    तेजस्वी प्रकाश एक एपिसोड करने के 2 लाख रुपए चार्ज करती हैं।इनकी ज्यादातर इनकम ब्रैंड एंडोर्समेंट से आती है और वह उनके 5 लाख रुपए चार्ज करती हैं।


    तेजस्वी की नेटवर्थ की -


    तो तेजस्वी प्रकाश की नेटवर्क है 5 करोड रुपए।


    तेजस्वी के हाउस की-


    तो आपको बता दें कि तेजस्वी के पास मुंबई में दो घर हैं एक प्लेट है तेजस्वी के पास और एक बहुत ही शानदार बंगलो भी है।


    इनकी कार्स कलेक्शन के बारे में -


    आपको बता दें कि तेजस्वी कोलुक्सरियस कार रखने का बहुत शौक है,तेजस्वी के पास एक होंडा क्रेटा 

    है जिसकी प्राइस ₹12 लाख रुपए।


    एक ऑडी A3 भी है जिसकी प्राइस ₹30 लाख रुपए।


    "अगर किसी को अपने जिंदगी में ड्रीम को प्राप्त करना है वो लोग हमारे AQUIREDREAM पे मैजूद आर्टिकल को पढ़े - धन्यबाद।"


    पॉपुलर पोस्ट - गूगल पे 3 position पे रैंक कर रहा है - click here


    Praveen singh

    I am Praveen Kumar Singh and i am studying in engineering college this is my 2sem .

    Hi.
    Thanku❤ for reading Artical.

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post