CARRYMINATI कैसे आज इतने बारे यूटूबेर बन गए | बायोग्राफी ,इनकम ,नेटवर्थ ,कार्स और जेट्स।

    CARRYMINATI का जीवन परिचय -

    CARRYMINATI का असली नाम "अजय नागर " है। इनका जन्म 12 जून 1999 को फरीदाबाद हरियाणा में हुआ था। इनके अलावा उनके परिवार में मम्मी-पापा और एक बड़ा भाई है जिनका नाम यश है। जोकि गिटारिस्ट एंड इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोड्यूसर है।  2021 के साथ इनकी उमर हो चुकी है 21 साल कैरी ने अपनी स्कूल फरीदाबाद हरियाणा से की लेकिन बाद में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी क्योंकि बचपन मे इनको पढ़ाई में मन नहीं लगता था। इनको हमेशा फुटबॉल और वीडियो गेम खेलना पसंद था। इसीलिए एक दिन वह अपने पिता के पास गए और उन्हें कहा कि मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता। मुझे यूट्यूब पर काम करना है तो उनके पिता ने भी उन्हें सपोर्ट किया और कहा कि बेटा जो तेरा मन करता है तू वही कर। जिस चीज में तुझे खुशी मिलती है उसे हासिल कर।

    ये पैसे से एक यूटूबेर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है।

    अजय नागर की करियर -

    11 साल के थे तब उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल बना लिया था। जिसपे वे अपनी फुटबॉल ट्रिक्स की वीडियोस पोस्ट किया करते थे। क्युकी उस समय यूट्यूब में ज्यादातर फुटबॉल ट्रिक्स की वीडियो चलती थी। कैरी को फुटबॉल खेलने में मजा भी आता था तो इसीलिए कैरी ने भी अपना एक फुटबॉल ट्रिक्स का चैनल यूट्यूब पर बना डाला। इन्होने एक चैनल खोला यूट्यूब पे लेकिन वो चल नहीं पाया। लेकिन फिर भी वे यूट्यूब पर वीडियो बनाते रहे क्योंकि उस समय कैरी ने ठान लिया था। इसके बाद 15 साल की उम्र में कैरी ने अपना एक और नया यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम इन्होंने एडिटिंग रखा।
    इस चैनल पर वीडियो गेम खेलते थे और उनके साथ-साथ अपनी कॉमेंट्री भी करते थे। अपने चैनल पर सनी देओल और रितिक रोशन का मिमिक्री करते थे। इनके चैनल पर लोग मिमिक्री सुनने के लिए ज्यादा आते हैं। इसीलिए उन्होंने अपना चैनल का नाम बदलकर कैरी देओल कर दिया। धीरे-धीरे वो अपने चैनल पर गेम प्ले के साथ-साथ रोस्टिंग भी करते थे। रोस्टिंग उन दिनों भारत में बिल्कुल न्यू था। अजय नगर ये काम करने वाले पहले यूटूबेर थे। लेकिन कहने के यूट्यूब चैनल की रियल ग्रोथ तब हुई जब उन्होंने पहली बार उस समय के सबसे बड़ी यूट्यूब भुवन बेम की रोस्टिंग कर दिए थे।

    उसके बाद अजय नगर ने पहली बार अपना चैनल का नाम बदल के carryminati रखा।

    इनकम के बारे-

    इनकी इनकम केवल और केवल इन्ही को पता होगी लेकिन ब्रांड प्रमोशन ,स्पॉन्सरशिप और एडसेन्स से लगभग 20 से 25 लाख रुपए कमा ही लेते होंगे।

    नेटवर्थ-

    नेटवर्थ है 29 करोड़ रुपए।

    CARRYMINATI का घर -

    घर की बात करे तो ये फरीदाबाद मे रहते है अपने माता- पिता और भाई के साथ।

    कार्स -

    CARRY के पास केवल एक ही कार है -

    टोयोटा फोर्टनेर - 30 लाख रुपए।

    *अगला भी पढ़े - धन्यबाद
    Praveen singh

    I am Praveen Kumar Singh and i am studying in engineering college this is my 2sem .

    Hi.
    Thanku❤ for reading Artical.

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post