सिद्धू मूसे वाला का जीवन शैली-हिंदी में | बायोग्राफी , इनकम , नेटवर्थ ,करियर |

    सिद्धू मूसे वाला का परिचय -

    सिद्धू मूसे वाला का असली नाम सुखदीप सिंह सिद्धू। सिद्धू का जन्म पंजाब के गांव मूसा में हुआ था। इसीलिए उन्होंने अपनी मिट्टी से जुड़े रहने के लिए अपने नाम के आगे मूसे वाला लगा दिया। इनका जन्म 13 जनवरी 1990 को मांसा पंजाब में हुआ।  2021 के साथ इनकी उम्र हो चुकी है 28 साल। बचपन से गानों से प्यार था ,एसबीएम स्कूल मानसा से पढ़ाई करने के बाद वे इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना की किसी कॉलेज से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की। सिद्धू पेशे से एक सिंगर, एक्टर, रैपर और लिरिक्स राइटर है।

    मूसे वाला का सिंगिंग कैरियर -

    सिद्धू बाबू मान के गाने सुनकर बड़े हुए थे। इसीलिए अब उन्हें कुछ भी करके खुद के गाने बनाने थे पर किसी भी इंडस्ट्री में एक नए का आना इतना आसान नहीं होता। सिद्धू एक न्यूकमर होने के कारण यह नहीं जानते थे कि किस तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा जाए। इसी वजह से ने शुरुआत में काफी निराशा का सामना करना पड़ा। पहले वह गाने नहीं लिखा करते थे और इसी कारण उन्होंने कई लिरिसिस्ट और राइटर्स को कांटेक्ट करके ,उनसे गानों की मांग की पर उनके हाय रेट को सिद्धू अफोर्ट नहीं कर सकते थे।
    सिद्धू को गाना देने का वादा किया पर इस राइटर ने इनको बहुत चक्कर कटवाए कभी इधर तो कभी उधर। गाना कभी नहीं दिया कई बार तो उसने अपने घर बुलाकर भी वापस भेज दिया। ऐसे ही एक दिन सब चीजों से तंग आकर , खुद गाने लिखने का फैसला किया और उन्होंने यह भी फैसला किया कभी भी किसी और के गाने नहीं गायगे। इसके बाद उन्होंने गाने लिखना शुरु कर दिया। कुछ ही समय के अंदर इन्होंने अपने अंदर को पहचान लिया था। अपने आगे की पढ़ाई को कनाडा से जारी रखने का फैसला किया और इसलिए वह जा पहुंचे कनाडा।

    इनके परिवार से -

    इनके पिता का नाम है भोला सिंह माँ का नाम है चरण कौर सिद्धू। और इनका एक भाई है जिसका नाम है गुरप्रीत कौर

    इनकम -

    ये एक गन्ने गाने के ६ से ८ लाख रुपए लाते है। लाइव शो करने के 20 लाख चार्ज करते है। और इन्होने अछि खासी इन्वेस्टमेंट भी कर रखी है जिनसे  अछि इनकम आ जाती है। 

    मूसे का नेटवर्थ- 

    इनका कुल नेटवर्थ 2021 के हिसाब से है २२ करोड़ रुपए। 

    सिद्धू का घर -


    सिद्धू अपनी फैमिली के साथ ब्राम्पटन कनाडा में रहते हैं और उनके घर में 5 बैडरूम ,एक जिम स्विमिंग, पूल ,डायनिंग हॉल और किचन, जैसी सुख सुविधाएं मौजूद है।

    मूसे वाला का कार्स कलेक्शन -

    रेंज रोवर - १ करोड़ रुपए।
    इसुजा डी मैक्स - २० लाख रुपए।
    हमर H2 - ७६ लाख रुपए।
    टोयोटा -६० लाख रुपए।

    *इससे भी पढ़े - धन्यबाद


    Praveen singh

    I am Praveen Kumar Singh and i am studying in engineering college this is my 2sem .

    Hi.
    Thanku❤ for reading Artical.

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post