success story of Bill Gates in Hindi 2021 | बायोग्राफी , नेटवर्थ ,इनकम ,बेटी ,आदि

    bill gates
    "अपने आप की तुलना किसी से मत करो, यदि आप ऐसा कर रहे है तो आप स्वयं अपनी बेइज़्ज़ती कर रहे है" - ये कहा करते है बिल गेट्स। 

    बिल गेट्स का जीवन परिचय -


    बिल गेट्स इस दुनिया के सबसे अमीर तरीन इंसान है इनके पास इतने पैसा है कि अगर यह इस दुनिया में अपनी एक अलग कंट्री बनाए तो वह कंट्री दुनिया की सेंचुरी सबसे अमीर तरीन कंट्री होगी।

    इनका पूरा नाम है विलियम हेनरी गेट्स। 28 अक्टूबर 1955 को इनका जन्म हुआ था। 2021 के अनुसार इनकी उम्र हो चुकी है 64 साल। बिल गेट्स ने अपनी स्कूल इंग्लिश स्कूल से कि उसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले ली। लेकिन सिर्फ 1 साल कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद उन्होंने अपना कॉलेज छोड़ दिया। क्योंकि बिल गेट्स अपनी खुद की एक सॉफ्टवेयर कंपनी बनाना चाहते थे। बिल गेट्स को बचपन से ही कंप्यूटर और उनकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में बहुत इंटरेस्ट थी। लेकिन बिल गेट्स के माता पिता चाहते थे कि मैं बड़े होकर एक वकील बने लेकिन बिल गेट्स ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि मैं बचपन से ही अपने फैसले खुद लेता आया हूं।

    मेरे घरवाले चाहते थे कि मैं लॉ की पढ़ाई करूं लेकिन मुझे कंप्यूटर में दिलचस्पी थी। बिल गेट्स पेशे से एक बिजनेसमैन ,सॉफ्टवेयर, डेवलपर, इन्वेस्टर और फिलैंथरोपिस्ट हैं।



    बिल गेट्स का करियर का शुरुआत -


    बिल गेट्स ने अपना पहला सॉफ्टवेयर कंप्यूटर गेम बनाई थी।जिसका नाम था tic-tac-toe और इस गेम में खास बात यह थी कि कोई भी इंसान इस गेम को कंप्यूटर के साथ खेल सकता था। मतलब की इस गेम को खेलने के लिए दो लोगों की कोई जरूरत नहीं, आप अकेले ही यह गेम कंप्यूटर के साथ खेल सकते हो और बिल गेट्स ने यह गेम बनाकर छोटी सी उम्र में वह काम करके दिखाया जो उस वक्त के बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर डेवलपर्स भी नहीं कर पाए। इसके बाद बिल गेट्स की मुलाकात एक और शख्स से हुई जिसका नाम था पोल ऐलान और आगे चलकर यह दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त बन गए।

    इसके बाद बिल और पोल ऐलान ने मिलकर एक और सॉफ्टवेयर बनाया जो स्कूल के टाइम टेबल शेड्यूल करने के काम आता था। 1970 में सिर्फ 15 साल की उम्र में और एक और प्रोग्राम बनाया जो कि शहर के ट्रैफिक पर नजर रखता था। उन्हें इस प्रोग्राम को पूरा करने के $20000 मिले थे और यह इनकी पहली कमाई थी। 26 नवंबर 1975 को बिल ने माइक्रोसॉफ्ट को ऑफिशियल ही एक कंपनी के तौर पर रजिस्टर करके लांच किया। इसके बाद 1980 में बिल किस ने पहली बार एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया जो उस वक्त किसी ने भी नहीं बनाया था जिसे उन्होंने एमएस डॉस का नाम दिया।

    1995 मे बिल मेक्सिको गए जहां उन्होंने एक कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी के सामने बेसिक लैंग्वेज का इंट्रोडक्शन दिया। बेसिक एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका फुल फॉर्म आफ बिजनेस ऑल पर्पस सिंबॉलिक इंस्ट्रक्शन कोड। अपना पहला प्रोजेक्ट माइक्रो कंप्यूटर ,उस कंपनी के लिए बनाया और यह उनका पहला प्रोजेक्ट था। जो इन्होंने माइक्रोसॉफ्ट भेजा था देखते ही देखते माइक्रोसॉफ्ट कंपनी दुनिया में अपना नाम बना लिया और इसी वजह से बिल गेट्स दुनिया के अमीर लोगों में से एक बन गए। बिल का कहना है कि जिंदगी में गलतियां तो सभी लोग करते हैं लेकिन आगे वही बढ़ते हैं जो अपनी गलतियों को सही करने की कोशिश करें।

    • "यदि आप गरीब जन्मे है तो यह आपकी गलती नहीं है लेकिन यदि आप गरीब मरते है तो यह आपकी गलती है। "

    बिल गेट की फैमिली -

    इनके पिता का नाम है विलियम एच गेट्स। मां का नाम है मेरी मैक्सवेल गेट। बिल गेट्स की वाइफ का नाम है मेलिंडा गेट्स।


    बिल गेट्स की बेटियों के नाम है फूफा डेलिगेट्स और जेनिफर कैथरीन गेट्स। इनके बेटा का नाम है लोरी जॉन गेट्स।


    bill gates

    इनकम -


    इनकी 1 दिन की इनकम है 102 करोड रुपए और एक हफ्ते की कमाई है 714 करोड रुपए और इनकी एक महीने की कमाई है 3000 करोड़ रुपए। इतनी सारी इनकम बिल गेट्स ने सिर्फ और सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट से कमाई है। इसके अलावा बिल के पास अपने होटल्स भी हैं जिनकी प्राइस 200 मिलियन डॉलर और उनसे भी लाखों -करोड़ों रुपए कमा लेते हैं।

    इनका नेटवर्थ -

    बिल गेट्स की नेटवर्थ है 108 बिलियन डॉलर।

    घर -


    बिल गेट्स के पास बहुत सारे घर है अमेरिका में और इनकी कीमत करोड़ों रुपए है बिल गेट के पास मेडिना वॉशिंगटन में एक शानदार महल जैसा घर है। बिल गेट्स ने इस घर को नाम दिया है देना 22.2 अरे घर को बनने में 7 साल लगे थे यह घर दुनिया के हर ऐसो आराम से लैस है और इस घर में तरह-तरह की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी इंस्टॉल्ड है। बिल हर साल के एंड में सिर्फ एक मिलियन डॉलर तो इस घर का टेक्स्ट करते हैं यानी कि 8 करोड रुपए। यह घर 500 साल पुराने पेड़ों से बनाया गया है।

    इस घर में नेचुरल यह फीचर है कि यह घर खुद-ब-खुद घर के अंदर की हिट को कम कर सकता है। इस घर के सिर्फ डिनर हॉल में डेढ़ सौ लोग आराम से पार्टी कर सकते हैं। इस घर में 24 वॉशरूम ,61 होम थिएटर और एक आलीशान कार गैरेज है जिसमें 30 गाड़ियां आराम से पार्क की जा सकती है।



    "चाहे आपमें कितनी भी योग्यता क्यों न हो, केवल एकाग्रचित्त होकर ही आप महान कार्य कर सकते हैं।"

    Praveen singh

    I am Praveen Kumar Singh and i am studying in engineering college this is my 2sem .

    Hi.
    Thanku❤ for reading Artical.

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post