- एलोन मस्क - "पहले आपको ये मानना होगा की कुछ संभव है, उसके बाद संभावना घटित होगी।" यही अनमोल विचार के साथ हमलोग एलोन के बारे मे जानते है।
एलोन मस्क एक अफ्रीकन इन्वेस्टर ,इंजीनियर और बिजनेसमैन है। आज के समय में वे पूरी दुनिया में अपनी अलग सोच की वजह से काफी अच्छी पह्चान बना चुके हैं। इनकी सोच हमेशा से इंसानों की परेशानी को दूर करने पर रही है। आज के समय के अनुसार दुनिया की सबसे अमीर व्यक्ति है लेकिन दोस्तों कोई भी व्यक्ति जन्म से अमीर नहीं होता इस जगह पर पहुंचने के लिए उसे ना जाने कितनी मेहनत करनी पड़ती है। ठीक उसी तरह इसने भी बचपन से ही काफी मेहनत की है।
जीवन परिचय -
40 साल पहले जब साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में 28 जून 1971 को एलोन मस्क का जन्म हुआ। उनके पिता का नाम एरोल मस्क था और वे एक इंजीनियर होने के साथ-साथ एक पायलट भी थे। एलोन मस्क बचपन से ही पढ़ने में काफी दिलचस्पी रखते थे और हमेशा से ही किताबों के आसपास देखे जाते थे।
सिर्फ 10 साल की उम्र में उनको कंप्यूटर में भी काफी इंटरेस्ट हो गया था और सिर्फ 12 साल की छोटी सी उम्र में उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीकरी ब्लास्टर नाम की गेम बना डाली जिस को उन्होंने $500 की कीमत पर पीसीएस टेक्नोलॉजी की एक कंपनी को बेच दिया। बचपन में स्कूल के दिनों में लड़के काफी परेशान किया करते थे। एक बार तो कुछ लड़कों के ग्रुप में सीढ़ियों से धक्का दे दिया और वो घायल गए। उन्हें कई दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था ,लेकिन बचपन में इतनी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन आगे चलकर उन्होंने इंसानों के लिए काफी अच्छे काम किए।
17 साल की उम्र में एलोन मस्क ने क्वींस यूनिवर्सिटी अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू की और वहां पर 2 साल पढ़ने के बाद वे यूनिवर्सिटी आफ पेंसिलवेनिया ट्रांसफर हो गए। उन्होंने 1982 में फिजिक्स में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली। 1985 में एलोन में पीएचडी करने के लिए कैलिफ़ोर्निया शिफ्ट हो गए, लेकिन वहां पर रिसर्च शुरू करने के सिर्फ 2 दिन के अंदर ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। एलोन मस्क पैसे से बिजनेसमैन और इंजीनियर है।
कैरियर के बारे में-
अपने भाई के साथ एलोन ने zip2 नाम से एक सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की। जिससे कि आगे चलकर एक कंपनी ने 307 मिलीयन डॉलर जैसी भारी रकम देकर खरीद लिया।इन पैसों से 10 मिलियन डॉलर को इन्वेस्ट करते हुए एल्बम next.com की शुरुआत की जो एक फाइनेंसियल सर्विस देने वाली कंपनी थी। 1 साल बाद यह कंपनी कॉन्फिनिटी नाम की कंपनी के साथ जुड़ गई और दूसरा आपको बता दूं कि यह कॉन्फिनिटी कंपनी के एक मनी ट्रांसफर सर्विस हुआ करती थी। जिससे कि अब हम पे पाल के नाम से जानते हैं। 2002 में पैसे जमा किए हुए पैसों में से एक सौ मिलियन डॉलर की भारी रकम के साथ लाने स्पेसएक्स नाम की कंपनी की शुरुआत की और यह कंपनी आज के समय में स्पेस लॉन्चिंग रहकर बनाने में सबसे आगे हैं।
इन्होंने फ्यूचर में बताएं कि 2030 तक में इंसानों को मंगल ग्रह पर रहने की पूरी तैयारी में है। 2003 में 2 लोगों के साथ मिलकर टेस्ला कार कंपनी की शुरुआत की और 2008 के बाद से ही सीईओ के तौर पर काम कर रहे हैं और जो शायद आपको पता ही होगा कि टेस्ला की खासियत इसकी लाजवाब इलेक्ट्रिकल कार्स है।इन्होने अपने भाई की कंपनी सोलार्सिटी को फाइनेंशली रुप हेल्प की और फिर 2013 में सोलार्सिटी यूनाइटेड स्टेट्स में सोलर पावर सिस्टम प्रोवाइड करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई। फिर आगे चलकर 2016 में सोलार्सिटी को अपने अंदर ले लिया और आज के समय में सोलार्सिटी पूरी तरह से टेस्ला के अंदर काम करती है।
दिसंबर 2015 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी की शुरुआत की जिसका नाम रखा गया जिसके तहत वे इंसानों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को फायदेमंद और सुरक्षित बनाना चाहते हैं। 2016 में लोन न्यूरोलिंक नाम की कंपनी की फाउंडर बने और यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जोड़ने के काम में लगी हुई है। उन्होंने साबित कर दिया है कि उनके जैसी सोच रखने वाले व्यक्ति ही कुछ बड़ा कर पाते हैं ,वैसे तो आज वो एक जानी- मानी हस्ती हैं और दुनिया भर में चर्चे हैं लेकिन उनका मानना है कि दुनिया भर में भी ऐसी चीज है जिंदगी और भी आसान की जा सकती है।