ट्रिगर्ड इंसान का प्रारंभिक जीवन परिचय -
12th क्लास तक का टाइम पीरियड निश्चय की जिंदगी का बहुत बुरा समय साबित हुआ था। 12th बोर्ड एग्जाम पास हो जाने के बाद ये इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में 360 में से 240 मार्क्स स्कूल किए। जिससे उनका सिलेक्शन आईआईटी दिल्ली में हो गया जहां इनकी ब्रांच कंप्यूटर साइंस थी।निश्चय कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में काफी अच्छी थे। इसीलिए वह रिकॉर्डिंग की वीडियोस को यूट्यूब पर अपलोड करने लगे।
कैरियर के बारे-
यूट्यूब पर अपना पहला चैनल निश्चय मलहान के नाम से बनाया था। यहां पर भी अपनी प्रोग्रामिंग वीडियोस बनाया करते थे। निश्चय को कोडिंग के साथ साथ गेम खेलना भी काफी अच्छा लगता था। इसीलिए अपनी यूनिवर्सिटी के दोस्त आकाश के साथ घंटों हॉस्टल में रहकर गेम खेला करते थे और फ्री टाइम में निश्चय निगाहे की वीडियो देखा करते थे। उनसे इंस्पायर होकर ये अपना दूसरा चैनल बनाया और लेकिन कुछ बातों दिनों के बाद इसका नाम बदल के ट्रिगर्ड इंसान रख दिया।
अपनी इंजीनियरिंग कंप्लीट करने के बाद निश्चय का प्लेसमेंट कंपनी में भी हो गया। अपनी इंटर्नशिप के पहले दिन में ही निश्चय को पता चल चुका था कि वह कंपनी में काम करने के लिए नहीं बने है। जब वह घर आए तो उनके पिता ने इंटर्नशिप के पहले दिन के बारे में पूछा। इस सवाल पर रो परे इंसान और कहा कि उन्होंने पहले दिन में ही मेरी बैंड बजा दी। उन्होंने अपने पिता को कहा कि वह यह जॉब नहीं करना चाहते ,लेकिन उसके पिता ने जबरदस्ती उस जॉब ना छोड़ने को कहा। लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े थे।
अगले दिन जॉब पर जाने के बजाय हॉस्टल चले गए जहां पे वो अपने दोस्त के रूम पर रुके और पूरी रात बैठकर अपनी पहली वीडियो की वॉइसओवर करने लगे।यूट्यूब में तो फुल टाइम कैरियर बनाएंगे। शुरुआत में इनके घर वाले नहीं माने लेकिन उन्होंने अपने घरवालों को कन्वेंस किया, कि सोशल मीडिया आज के जमाने का इनकम का अच्छा मीडियम है। इसलिए जैसे-तैसे करके घर वालों ने निश्चय को यूट्यूब कैरियर लेने की परमिशन देदी की। परमिशन मिलने के बाद में एक से बढ़कर एक वीडियो अपलोड करना सुरु कर दिया।
उन्होंने साथ में न्यू गेमिंग चैनल लाइव इंसान को 10th नवंबर 2017 को क्रिएट किया। जिसमें इनको उतना ही सपोर्ट मिला जितना की मेन चैनल ट्रिगर्ड इंसान पर मिला था। देखते-देखते निश्चय के चैनल पर 13 जून 2018 को 1 लाख सुस्क्रिबेर कंप्लीट हो गए। लोगों को इनकी आवाज बहुत अच्छी लगती थी , उनको ब्रांड प्रमोशन के लिए ऑफर आने सुरु हो गए थे। अपना फेस सबके सामने रिवील किया।
*यह भी पढ़े :- आशीष चंचलनि की बायोग्राफी ,इनकम ,नेटवर्थ और कार्स 2021 में।
It's reaction very glorious,😘😘
ReplyDelete