सिद्धार्थ शुक्ला की सफलता के बारे में | बायोग्राफी , नेटवर्थ ,कार्स ,अवार्ड्स |


    सिद्धार्थ शुक्ला की जीवन परिचय -

    सिद्धार्थ का निकनेम सिद्ध था। इनका जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में हुआ था। 202१ के शासन की उम्र हो चुकी है 41 साल। इन्होने अपनी स्कूलिंग सवियर्स हाई स्कूल ,मुंबई से की। सिद्धार्थ बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थे और पढ़ाई के साथ-साथ इन्हे मॉडलिंग करने का भी क्रीज होता था। लेकिन उन्होंने कभी इस फील्ड में कैरियर बनाने के बारे में नहीं सोचा था। अगर बात करें ग्रेजुएशन के बारे में तो इन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन की है,सिद्धार्थ पेशे से एक्टर ,मॉडल, टेलिविजन प्रेज़ेंटर है।  

    इनकी करियर की कहानी -

    सिद्धार्थ बचपन के दिनों से काफी स्टाइलिश थे और इन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग में भी काफी इंटरेस्ट हुआ करता था। लेकिन इनको बचपन में लगता था कि वह बड़े होकर जॉब या बिजनेस ही करेंगे, इसीलिए अपने शरीर पर ज्यादा ध्यान दिया करते थ। यह हर काम अपनी मदर की गुइडेन्स पर ही किया करते थे, सिद्धार्थ की मां ने एक इंटरव्यू में बताएं कि ये मोहल्ले में सबसे स्टाइलिश लड़का था।


    लोग हमेशा उनके स्टाइल से इंस्पायर्ड हुआ करते थे। 1 दिन न्यूज़पेपर में मॉडलिंग कंपटीशन में एक मॉडलिंग का ऐड देखा तो उन्होंने ज्वाइन करने को कहा। सिद्धार्थ यह बात सुनकर थोड़ा घबरा गए कि वह अपने टीनएज में काफी शाय हुआ करते थे। सिर्फ स्कूल में अपने दोस्तों के सामने और घर वालों के सामने ही स्टाइल मारना जानते थ।


    लोगों के सामने जाकर मॉडलिंग करना काफी मुश्किल लग रहा था। सिद्धार्थ बताएं कि वे बिना किसी पोर्टफोलियो और बिना किसी इंटरेस्ट मॉडलिंग कंपटीशन में गए और वहां जाकर उनका सिलेक्शन भी हो गया और 2005 में उन्होंने वह मॉडलिंग कंपटीशन भी जीत लिया इसके बाद ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भेजा गया। आखिर में उन्हें ही बेस्ट मॉडल ऑफ द टाइटल दिया गया इसको जीतने के बाद से पूरी तरह बदल चुकी थी।


    काफी अच्छे पैसे मिलने शुरू हो गए लगा कि उन्हें एक्टिंग सीखनी चाहिए पर उस वक्त उनके लिए यह डिसीजन लेना मुश्किल था कि किसी कॉलेज में एक्टिंग सीखने जाते तो कहीं ना कहीं इस चीज का मॉडलिंग में कदम रखने का मन बना लिया था। इसी कारण उस समय इन्हे को स्टार्स ने उन्हें काफी सपोर्ट भी किया था। उसके बाद फिर इनको कोई और शोज में देखा गया पर उनका सबसे सक्सेसफुल जो उस टाइम बालिका वधू रहा।


    जहां शिवराज के रोल में ऑडियंस ने बहुत पसंद किया, सिद्धार्थ की लाइफ में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब उन्होंने 2013 में रियलिटी शो झलक दिखलाजा में पार्टिसिपेट किया उस वक्त इस शो के होस्ट करण जोहर थे करण जौहर इनकी पर्सनैलिटी से काफी प्रभावित हुए। इसी कारण उन्होंने सिद्धार्थ को बॉलीवुड मूवी हम्टी शर्मा की दुल्हनिया में एक छोटा सा रोल ऑफर किया था और यह इनकी कैरियर की पहली फिल्म थी इस फिल्म में भी काम किया था जिसका नाम आई एम इन लव था और किसी कारण यह फिल्म कभी रिलीज हुई फिल्मों में काम करने के बाद टीवी सीरियल से ब्रेक लिया और उन्हें बाद में सावधान इंडिया शो में एंकर के रूप में देखा गया दूसरा रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन में नजर आए थे।  


    अपने भक्तों ने काफी सक्सेसफुल रहा था और सिद्धार्थ और रश्मि देसाई की ऑनस्क्रीन जोड़ी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी। 2013 में कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में एंट्री ली और जब से उन्होंने बिग बॉस में एंट्री ली तब से ही वे सीजन 13 के पॉपुलर बन गए, सिद्धार्थ केअग्रेसिव नेचर की वजह से काफी सारी कॉन्ट्रोवर्सी भी बनी थी पर सिद्धार्थ कीफोल्लोविंग इतनी थी कि उसकी तरफ से हमेशा सपोर्ट मिला और इसके कारण बिग बॉस सीजन 13 के विनर रहे।


    फैमिली -


    इनकी मां का नाम रीता शुक्ला और गर्लफ्रेंड का नाम शहनाज गिल।


    इनकम -


    ये एक शो करने के 70000 रुपए चार्ज करते है और मूवी के १ करोड़।

    Praveen singh

    I am Praveen Kumar Singh and i am studying in engineering college this is my 2sem .

    Hi.
    Thanku❤ for reading Artical.

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post