Khaby Lame की शुरुआती दिनों (बायोग्राफी) -
इनका पूरा नाम है khaby लेम ,और निकनेम है khaby। इनका जन्म 9 मार्च सन 2000 में हुआ।अपनी पढ़ाई के सिलसिले में इटली शिफ्ट हो गए थे।अपने स्वभाव को बताते हुए khaby का कहना था कि मुझे बचपन से ही चीजों को देखने और समझने का नजरिया आम लोगों से हटकर होता था।यही कारण है कि जब टिक टॉक पर डिआईव्ही जैसे शोज की बाढ़ आई थी ,तो इनको लगा कि यह लोग ऐसा करके आखिर दिखाना क्या चाहते हैं मतलब कोई भी काम जो आसानी से हो सकता है। उसे टेढ़ी-मेढ़ी तरीके से टाइम वेस्ट करने की क्या जरूरत है।एक वीडियो में एक लड़का अपने सर से अखरोट तोड़ रहा था ,वहीं दूसरी तरफ हाथों पर कोई इलेक्ट्रिक फैन जैसी चीज पहनकर अखरोट को तोड़ने लगा ,तीसरे सिन में लंच बॉक्स में रखकर पटक-पटक कर तोड़ने लगा।
khaby को यह देखकर हंसी आई क्योंकि जो काम कुछ सेकेड्स या मिनट के लिए किया जाता है उसके लिए इतना कष्ट क्यों लगाना। इसी प्रकार एक वीडियो में एक लड़की की खीरा छीलते वक्त अपने निचले दांतो का इस्तेमाल कर रही थी khaby हैरान होते हुए पिलर दिखा दिया। एक वीडियो में लड़की ने कॉन्पलेक्स खाने के लिए फोर्थ पर टेप लगाने की सलाह दी डाली जबकि सामने रखा स्पून भी उठाया जा सकता था।
इनके समझ नहीं आता कि डिय काम को आसान बनाने के लिए है या कॉम्प्लिकेटेड और उस प्रकार से khaby को इंस्पिरेशन मिली कुछ ऐसो टिक टेक बनाने की जो वास्तव में डिय के लिए एक जबरदस्त टक्कर साबित हुआ और इनोवेटिव आइडिया के वजह से khaby को पॉपुलर बना दिया और दिन दुगनी और रात चौगुनी हो गया। वे पहला टिक टॉक वीडियो मार्च 2020 में अपलोड किये। बढ़ते नेम एंड फेम से इनको मोटिवेशन मिला और एक के बाद एक वीडियो अपलोड करते चले गए।
लोग अपने वीडियो में वही दिखाते हैं किस तरह लोग अपने छोटे-छोटे कामों को पहले कॉम्प्लिकेटेड बनाते हैं फिर उसे टिक टॉक पर अपलोड करके दूसरों को भी ऐसे सिलीएक्ट करने के लिए मोटिवेट करते हैं। सार्केज्म से भरपूर अपने हिलेरियस एक्ट को वह अपने वेबसाइट www.khabylame.com पर अपलोड करते गए। जबकि उनका मकसद सिर्फ ह्यूमन एंड एंटरटेनमेंट करना था। पर उन्हें क्या पता था कि उनका यह शानदार आईडिया इतनी बड़ी तादाद में फॉलोअर्स को खींच लेगा , उन्होंने कभी एक्सपेक्ट नहीं किया था कि मैं कुछ महीनों में उनके फॉलोअर्स की संख्या मिलियंस में हो जाएगी अपनी बढ़ती पापुलैरिटी से प्रभावित होकर khaby ने इंस्टाग्राम पर भी अकाउंट बनाया।
उनके परिवार-
अपने माता-पिता की डिटेल्स शेयर नहीं की है ,लेकिन इनकी पत्नी का नाम है ज़ायरा।