आशीष चंचलानी की जीवन परिचय -
आशीष का निकनेम आशु और ऐश। इनका जन्म 8 दिसंबर 1983 को उल्हासनगर महाराष्ट्र में हुआ। 2021 के हिसाब से इनकी उम्र हो चुकी है 27 साल।आशीष ने अपनी स्कूलिंग अपने होम टाउन उल्लासनगर से की है। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन सिविल इंजीनियरिंग में की है ,दत्ता मेघे कॉलेज आफ इंजीनियरिंग मुंबई से। आशीष को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था। जब स्कूल में होते थे तो अपने टीचर्स की मिमिक्री किया करते थे। लेकिन उन्हें स्कूल ड्रामा सिलेक्ट नहीं किया जाता था क्योंकि वह बहुत मोटे हुआ करते थे। आशीष ने अपनी ग्रेजुएशन के बाद एक एक्टिंग स्कूल भी ज्वाइन किया था। जिसका नाम था बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो। यहां से उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने की सोची।
यूट्यूब कैरियर -
आशीष ने 2009 से अपना कैरियर यूट्यूब से स्टार्ट किया। आशीष ने अपने चैनल का नाम आशीष चंचलानी वाइंस रखा था। शुरू में आशीष को वाइंस बनाने का आईडिया एक इंग्लिश यूट्यूब को देख कर आया। उन्होंने एक बार डेविड लोपेज़ की 6 सेकंड की वीडियो देखी और उनसे काफी इंस्पायरर हुए। डेविड लोपेज़ को देखने के बाद आशीष ने अपने फ्रेंड्स के साथ मिलकर 2 वाइन्स बना डाला। आपको बता दें कि आशीष से पहले इंडिया में कोई भी वॉइस नहीं बनाता था
वैसे तो आशीष ने अपना चैनल 2009 में ही बना डाला था लेकिन उन्होंने अपनी पहली वीडियो 2014 में अपलोड किये। जिसका नाम लाडनू से तू मेरे बाप को जानता है। यहां से आशीष का यूट्यूब पर सक्सेस का सफर सुरु हुआ। उनके सब्सक्राइब भी काफी बढ़ गए और इसके बाद आशीष ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2017 में आशीष को अपनी अच्छी एक्टिंग के कारण एक वेब सीरीज में भी एक्टिंग करने का मौका मिला। उस सीरीज का नाम द क्लास ऑफ 2017। यह सीरीज अल्ट बालाजी की पोस्ट की हुई थी।
आशीष भारत की वन ऑफ द मोस्ट सक्सेसफुल यूटूबेर में से एक माने जाते हैं। आशीष महाराष्ट्र के पहले यूट्यूब पर है जिनके पास यूट्यूब का डायमंड प्ले बटन है।
आशीष के अवार्ड्स -
आशीष को 2019 में बेस्ट कॉमेडियन इनफ्लुएंसर अवार्ड मिला था।
आशीष के परिवार के लोग -
आशीष के फादर का नाम है अनिल चंचलानी। मां का नाम है दीपा चंचलानी। आशीष की बहन का नाम है मुस्कान चंचलानी।
चंचलानी की इनकम -
इनकी २०२१ के हिसाब से 5 लाख रुपए है।
कार्स -
मारुती स्विफ्ट डिजायर - ८ लाख रुपए।
बाइक -
रॉयल एनफील्ड - 2 लाख रुपए।
*आगे पढ़े - धन्यबाद
Aur YouTuber ka article daliye Sir
ReplyDelete